Highlights

इंदौर

दो दिन पुराने शव की पहचान

  • 21 Jun 2024

घर नहीं लौटे तो परिजन पुलिस के पास पहुंचे, पुलिस ने कराई पहचान
इंदौर। भंवरकुआ इलाके में दो दिन पहले मिले एक युवक के शव की पहचान हो गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम शशिकांत पुत्र रतनलाल खांडल निवासी उदयपुर है। दरअसल शशिकांत घर नहीं लौटे तो परिवार ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने उन्हें हुलिए के आधार पर शव की शिनाख्त करने के लिए बुलाया तो उनकी पहचान हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शशिकांत पुत्र रतनलाल खांडल निवासी उदयपुर झुनझुन का शव दो दिन पहले तीन ईमली चौराहे पर मिला था। शव को अस्पताल भेजा गया था। शशिकांत यहां किराये पर रहते थे। वे निजी कंपनी में लेखा अधिकारी के पद पर काम करते थे।