Highlights

इंदौर

दो दिन बढ़ा प्रीमियम एक्सटीरियर एण्ड इंटीरियर एक्सपो

  • 20 Sep 2023

इंदौर। लाभ गंगा गार्डन में ‘प्रीमियम एक्सटीरियर एंड इंटीरियर एक्सपो 2023’ बारिश की खलल और लोगों की डिमांड के बाद दो दिन और बढ़ा दिया गया है। यह एक्सपो 15 से 18 सितम्बर तक के लिए था लेकिन इस बीच भारी बारिश हुई जिसके चलते अब यह 20 सितम्बर तक रहेगा। इस एक्सपो में हर स्टॉल पर काफी सारे यूनिक प्रोडक्ट्स देखने को मिल रहे है। इसमें देशभर से आए इण्डस्ट्रीलिस्ट्स अपने इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन, प्रोडक्ट और सर्विस दे रहे हैं।
एक्सपो में एक नागपुर की 5ष्ठ फोटो बनााने वाली कंपनी का स्टॉल है। डायरेक्टर वेद लोणकर ने बताया कि कंपनी ने 3ष्ठ के बाद 5ष्ठ की फोटो सीरिज तैयार की है। इसमें अलग-अलग साइज की फोटो हैं। इसमें भगवान, धार्मिक स्थल, प्राकृतिक स्थल, पशु-पक्षियों सहित कई प्रकार की फोटो हैं। 5ष्ठ वाली ये फोटो हूबहू वास्तविकता का आभास देती हैं। जैसे शेर की खुले मुंह वाली फोटो ऐसी है जैसे उसके जबड़े में हाथ डाला जा सकता है। हालांकि स्पर्श करने पर पता चलता है कि ऐसा कुछ नहीं है। ऐसे ही घोड़ों की फोटो भी है जो नजदीक से देखने पर भी वास्तविकता का आभास देते हैं।
बारिश-आंधी में भी खराब नहीं होते लॉन के पंखे
एक्सपो में एक बड़ा स्टाल डिजाइनिंग फैन्स का है। यहां सैकड़ों की संख्या में कई तरह के पंखे हैं जो 16 हजार रु. से लेकर 1.75 लाख रु. तक है। इन पंखों में एक पंखा ऐसा है जिसमें तीन छोटे पंखे हैं जो हर कोने-कोन तक हवा देते हैं। इसकी डिजाइन काफी खूबसूरत है, इसकी कीमत 60 हजार रु. है। कंपनी के एमडी मनीष पटेल ने बताया कि ये सारे पंखे मेड इन ताइवान हैं।
ऑउटडोर के लिए भी बड़े स्टैण्ड पंखे हैं जिसमें खूबसूरत लैम्प लगे हैं। इन्हें लॉन, बालकनी में लगाया जाता है। यह हाईग्रेडेड है तथा तेज बारिश, आंधी, तूफान में भी खराब नहीं होते। इसकी भी हवा दूर-दूर तक जाती है। ऐसे कई डिजाइन वाले पंखे ऐसे हैं जिसमें झूमर, लैम्प, स्पीकर तो हैं ही इसकी हवा ऐसी है कि जो अलग ही सुकून देते हैं। इसी तरह प्राकृतिक स्थलों के फोटो तो देखते ही मन मोह लेते हैं।
मंदिरों के लिए ऐसे पंखे की दीया नहीं बुझता
पटेल ने बताया कि कंपनी के पास हर प्रकार की छत, कोने, बाथरूम और दीवार के अनुरूप पंखे हैं। इसका मैकेनिज्म इस तरह तैयार किया गया है कि बिजली की खपत कम होती है। कंपनी पंखे बनाने के लिए टेक्निकली डिजाइन तैयार करती हैंं। इसके लिए आर्किटेक्ट, बिल्डरों, रेस्टोरेंट संचालकों से बात कर हॉल, रूम, लॉन आदि की साइज अनुसार पंखे तैयार करते हैं।
ऐसे ही मंदिरों के लिए ऐसे पंखे बनाए गए हैं कि पूजा के दौरान दीया नहीं बुझता। कुछ पंखे विंटर, समर खास बात यह कि कंपनी के सारे पंखे साउण्डलेस हैं। दूसरा यह कि पेंट बनाने वाली बडी कंपनी 3600 तरह के रंग (शेड्स) तैयार करती है। इसमें से जो भी रंग का पंखा चाहिए वह कंपनी एक हफ्ते में तैयार करके देती है। अधिकांश पंखे रिमोट संचालित हैं।