Highlights

इंदौर

दो दिन में 500 से ज्यादा पर चालानी कार्रवाई

  • 16 Mar 2022

इंदौर। डीसीपी ट्रैफिक महेश चंद जैन के निर्देशन में शहर के विभिन्न चौराहों पर आकस्मिक चेकिंग कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। यातायात प्रबंधन पुलिस के  चौराहों, बीट क्षेत्र, जोन, में अधिकारियों/ कर्मचारियों  के द्वारा शहर के मु य मार्गो, चौराहों पर पैदल पेट्रोलिंग कर लगातार बेहतर यातायात प्रबंधन किया जा रहा है। पिछले दो दिनों में ट्रैफिक पुलिस ने 500 से ज्यादा बेकायदा वाहन चालकों के चालान बनाए हैं। ट्रैफिक सुधार का अभियान जारी रहेगा।
मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार पाटीदार,सहायक पुलिस आयुक्त संतोष कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में क्यूआरटी-टीम 3 द्वारा जीपीओ चौराहा, व्हाइट चर्च चौराहा पर बेहतर यातायात प्रबंधन के साथ-साथ जीरो टोलरेंस अभियान चलाकर रेड लाइट का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही की गई। टीम ने उपनगरीय बसो, चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए 101 चालान बनाकर नियमो का उलंघ्घन करने वाले व पूर्व में लंबित ई-चालानों कि समन शुल्क राशि 51,000 रुपए मौके पर ही जमा की गई।
हूटर लगी बिना नंबर की कार पकड़ी
क्यूआरटी टीम 6 के प्रभारी सूबेदार योगेश मिश्रा व टीम ने कोठारी मार्केट, सयाजी, रेडिसन क्षेत्र में यातायात प्रबंधन का कार्य  किया इस दौरान लग्झरी कार को अमानक न बर प्लेट के लिए कोठारी मार्केट पर रोका गया उक्त वाहन पर हूटर व अमानक रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगी हुई थी व पद्मश्री भी लिखा हुआ था। सूबेदार मिश्रा ने इस बारे में वाहन चालक से बात की तो वाहन चालक ने कहा कि पद्मश्री मेरी कंपनी का नाम है।  सूबेदार मिश्रा द्वारा 3,000 रुपये का चालान कर हूटर व न बर प्लेट दोनों को मौके पर ही निकाला गया। एक अन्य कार को पुलिस इमरजेंसी लाइट गाड़ी के आगे लगे होने पर रोका गया और 3,000 रुपये का जुर्माना कर लाइट को मौके पर ही निकाला गया। हीरानगर यातायात प्रबंधन क्षेत्र के प्रभारी सूबेदार श्री बृजराज अजनार, एएसआई श्री राजू महंत, आरक्षक राहुल भदोरिया के साथ उक्त वाहन के रजिस्टर्ड पते पर जाकर वाहन स्वामी से जब अमानक नंबर प्लेट व ब्लैक फिल्म के लिए कार्यवाही की बात कही गई, तो वाहन स्वामी ने पहले तो जुर्माना भरने से इंकार किया व कहा कि हम बाद में ब्लैक फिल्म हटा लेंगे। तब उसका एक हजार रुपए का चालान बनाया गया।
नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटवाया
 तुकोगंज व पलासिया यातायात प्रबंधन बीट क्षेत्र के प्रभारी सूबेदार सुरेंद्र सिंह चौहान व टीम ने क्रेन, सपोर्ट के साथ गीताभवन क्षेत्र में यातायात प्रबंधन का कार्य करते हुए, नो-पार्किंग में खड़े हुए वाहनों को माइक से अनाउंस कर हटवाया। केयरवेल हॉस्पिटल, रुक्मणि मोटर्स, गीताभवन, एआईसीटीएसएल आफिस के बाहर अव्यवस्थित खड़े वाहनो को हटवा कर कार्यवाही की गई जिन स्थानों पर सड़क किनारे खड़े वाहनों की वजह से यातायात बाधित हो रहा था, ऐसे 8 वाहनों पर कार्यवाही कर 4000 रुपये की समन शुल्क राशि मौके पर जमा करवाई।
सोमवार को बने थे 454 चालान
सोमवार को को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनो के 454 चालान बनाए गए। इसमें  236 बाइक, 156 कार, 28 मैजिक/सिटीवेन, 7 ट्रक, 3 बसे शामिल हैं। यातायात प्रबंधन पुलिस महानगर की सभी टीमों ने बेहतर यातायात प्रबंधन के साथ-साथ रेड लाइट का उल्लंघन ,वाहन चलाते मोबाइल फोन का उपयोग, बिना न बर/अमानक न बर प्लेट,मोडिफाइड साइलेंसर कर तेज/कर्कश ध्वनि, ब्लैक फिल्म, नो- पार्किंग आदि  यातायात के नियमो का उल्लंघन करने पर 236 बाइक, 156 कार, 28 सिटीवेन/मैजिक, 7 ट्रक, 3 बसो सहित अन्य वाहनों के 454 चालान बनाये व वैधानिक कार्यवाही करते हुए समन शुल्क राशि वसूली गई।