बोरिंग चालू रहने से लगातार पानी बह रहा था जिससे स्कूल, का मैदान पूरा भर गया ये एक बड़ी लापरवाही है
इन्दौर। सदर बाजार क्षेत्र के किला मैदान में स्थित शासकीय महाविद्यालय मे पानी का बोरिंग करीब दो दिन से चालू है।जिसकी वजह से महाविद्यालय के मैदान मे पानी भर गया है।सूत्रों के अनुसार चौकीदार शायद बोरिंग मशीन बंद करना भूल गया था,जिसकी वजह से छत पर से पानी ओवरफ़्लो होकर बह रहा है।इसे एक बड़ी लापरवाही ही कहा जा सकता है,लोग पानी के लिये यहां वहाँ भटकते रहते हैं पानी मिलता नही और इस महाविद्यालय मे दो दिन से लगातार पानी बह रहा है।जिससे पानी की बर्बादी हो रही है,कैसा प्रबंधन है,जिम्मेदार किसको इस लापरवाही का जिम्मेदार ठहराएंगे।