इंदौर। आपरेशन क्राइम कंट्रोल के तहत क्राइम ब्रांच अवैध हथियारों के सौदागरों पर पैनी नजर रखे हुए है। इनका पता लगाने के लिए विशेष मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया है। हंडिया हरदा के आरोपी राकेश पिता भगतराम विश्वकर्मा को दो देशी पिस्टल और मेगजीन के साथ गिर तार किया है। सिकलीगरों से लाकर वह ये हथियार किसी को बेचने वाला था। पूछताछ में कुछ अन्य हथियारों के सौदागरों का सुराग मिला है। क्राइम ब्रांच की टीम उनकी तलाश कर रही है।
क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक संदिग्ध देवगुराडयि़ा बायपास ट्रैचिंग ग्राउण्ड ओवर ब्रिज के पास अवैध हथियार को बेचने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर राकेश विश्वकर्मा को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से दो देशी पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए। आरोपी ये हथियार सिकलीगरों से खरीद कर लाया था और इंदौर में बेचने वाला था। क्राइम ब्रांच पता लगा रही है कि राकेश हथियार कहां से लाया था और इंदौर में किसे देने वाला था। पता चला है कि क्राइम ब्रांच को कुछ सुराग मिले हैं जिनके आधार पर अवैध हथियारबाजों की तलाश की जा रही है।
इंदौर
दो देशी पिस्टल और मेग्जीन सहित पकड़ाया बदमाश
- 19 May 2023