इंदौर। तेजाजी नगर में 8 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। एक बदमाश ने खुद को फर्नीचर व्यापारी बताया और इंजीनियर से मिला। उन्हें बातों में उलझाकर करीब 8 लाख ठग लिए। पीडि़त इंजीनियर ने इस मामले में पुलिस अफसरों से शिकायत की। पुलिस ने जांच कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक अमित टूटेजा निवासी सार्थक विहार कॉलोनी की शिकायत पर आनंद चौकसे पर 8 लाख की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। अमित टूटेजा ने बताया कि वह सॉफ्टवेअर इंजीनियर है। अपने दोस्त विशाल राठौर से नया बिजनेस शुरू करने की बात कही थी। इसी मामले में मैं विशाल राठौर के साथ आनंद चौकसे से मिला। आनंद एक गोदाम में बैठा था, जहां फर्नीचर रखा हुआ था। उसने खुद को मालिक बताया और कहा कि वह अमूल दूध व अन्य एजेंसी दिलाने का काम भी करता है। इसके बाद आनंद ने किड्स स्कूल फ्रेंचाइजी, मसालों की एजेंसी के बारे में बताया।
इसके बाद उसने कहा कि वह बड़ी होटलो में अमूल दूध सप्लाय करता है। उसने कहा कि 10 से 15 लाख रुपए में यह काम शुरू कर सकते हो। अमित ने कहा कि इतना पैसा वह नहीं है ब आनंद ने कहा कि 5 से 8 लाख रुपए दे दो, फिर मैं संभाल लूंगा। उसने सिक्योरिटी के चलते खुद के दो चेक देने की भी बात की। फिर दो लोगों को बीच में रखकर एग्रीमेंट कर लिया। इसके बाद लॉकडाउन लग गया। आनंद ने कहा कि मार्केट खुलते ही एजेंसी दिलवा देगा। इसके बाद लॉक डाउन खुला तो कई बार आनंद से बात की। लेकिन वह टालता रहा। फिर उसने कॉल उठाना बंद कर दिया। हमें पता चला कि आनंद ने और भी लोगों से इसी तरह से ठगी की है। उसने जो दो चेक दिए थे वे बाउंस हो गए। आनंद ने विशाल और उसके रिश्तेदारों से भी इसी तरह लाखों रुपए लेकर ठगी की। पुलिस इस मामले में अब आनंद की तलाश कर रही है।
इंदौर
दूध की एजेंसी के नाम पर 8 लाख ठगे
- 26 Apr 2024