Highlights

खंडवा

दूध का खेल-खरीदी केंद्र में घोटाला, सीएम हेल्पलाइन में भी की शिकायत

  • 05 Mar 2022

खंडवा। दूध के बढ़ते भावों को लेकर इन दिनों जहां विरोध हो रहा है, वहीं सबसे अधिक आवश्यक वस्तुओं में शामिल दूध की खरीदी में भी अब घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं। दरअसल इंदौर दुग्ध संघ द्वारा संचालित खंडवा केंद्र की समितियों में किसान के दूध का आधा फैट कम मापा जा रहा है। इससे सालभर में एक करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है। ग्राम ब्रम्होग्राम दुग्ध समिति के सचिव द्वारा वेतन और कमीशन के एवज में प्रशासक द्वारा फैट चोरी का दबाव बनाने की शिकायत की थी।
खंडवा जिले के 300 किसान अपने साथ हो रही इस गड़बड़ी से अनभिज्ञ हैं। ब्रम्होग्राम समिति सचिव दीपक सिंह राजपूत ने 12 फरवरी को इंदौर दुग्ध समिति के कार्यालय में शिकायत की कि खंडवा प्लांट के अफसर उस पर वेतन और कमीशन देने के बदले फैट चोरी का दबाव बना रहे है। इस पर 4 अफसरों का दल इंदौर से आया और फैट मशीन, कम्प्यूटर की जांच कर किसानों से चर्चा की। जांच दल मशीन ठीक करने की बजाय समिति बंद करने की चेतावनी दे गया। इसके बाद 26 फरवरी को सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई।
ऐसे हुआ फैट चोरी केे मामले का खुलासा
किसानों द्वारा दुग्ध संघ को बेचे जाने से पहले दूध का फैट मशीन से चेक किया जाता है। फैट मशीन डाउन कर दूध का एवरेज 0.5 से एक फैट दूध चोरी किया जाता है। ब्रम्होग्राम सचिव राजपूत ने संघ द्वारा दी गई मशीन से पहले फैट लिया। फिर उसी दूध का दूसरी जगह पर फैट चेक कराया। इसमें आधे से एक फैट का अंतर आया। दूसरी समितियों के सचिवों ने भी इस गड़बड़ी से अवगत कराया। फैट जांच करने की मशीन अफसर अपने हिसाब से सेट कर सकते है। इस पर किसानों की निगरानी का ऑप्शन नहीं है।
एक गड़बड़ी यह भी
फैट चेक करने के लिए प्रत्येक किसान से 100 ग्राम दूध लिया जाता है। 93 केंद्रों पर औसत दो लीटर दूध इकट?ठा किया जाता है। इस तरह 186 लीटर दूध 50 रु. लीटर के हिसाब से 9300 रु. का होता है। एक साल में कुल गड़बड़ी- 1 करोड़ 3 लाख 80 हजार 600 रुपए।
मशीन में सुधार करवा लेते हैं
प्रशासक दुग्ध सयंत्र खंडवा  के अश्विनी कुमार दुबे का कहना है कि किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो मशीन में सुधार करवा लेते हैं। यह मशीन पासवर्ड प्रोटेक्ट है। 15 दिन में इंजीनियर आते है। सचिव का कमीशन और वेतन तय नहीं रहता। समिति के लाभ में से ही उसे दिया जाता है।