इंदौर। महू की कोतवाली पुलिस ने भैंस चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। यह चोर दुधारू भैसों को चुरा कर हाट बजार में बेच दिया करते थे। कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि आरोपी पहले गाय भैंसों के बाड़े में जाकर रैकी करते थे कि कौन सी भैस असली नस्ल की है। इसके बाद एक-दो दिन में रात के समय में जा कर उन्हें चुरा लिया करते थे। मामला ठंडा होने के बाद आरोपी भैंस को महंगे दामों में हाट बाजार में बेच दिया करते थे।
कुछ दिनों पहले पासीपुरा बगीचे से सुरेश यादव की दो भैंस चोरी हुई थी। कोतवाली थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों तक पहुंची और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम अल्ताफ उर्फ अफताब पिता इस्लाम निवासी खान कॉलोनी महू, अंशुल पिता अशोक सक्सैना निवासी सुपर सिटी कॉलोनी महू गांव है। घटना में चोरी हुई भैंसों को भी जब्त किया गया है, जिनकी कुल कीमत 40 हज़ार रुपए है। घटना का खुलासा करने में उप निरीक्षक संदीप अखाडिय़ा प्रधान आरक्षक पंकज ओझा आरक्षक प्रकाश मिश्रा की भूमिका रही।
इंदौर
दुधारु भैसें चोरी कर हाट बाजार में बेचते थे
- 14 Mar 2024