Highlights

दिल्ली

दूध लेने गया था पति, घर में पत्नी और बेटी फंदे से लटकी थी, बिस्तर पर था नवजात शव

  • 20 Jul 2021

गाजियाबाद।  गाजियाबाद के लोनी स्थित उत्तरांचल विहार कॉलोनी में रविवार देर शाम घर के अंदर महिला प्रिया (26) बेटी नव्या (5) और 40 दिन के बेटे के शव मिले। प्रिया और नव्या के शव बरामदे में फंदे से लटके थे जबकि नवजात का शव बिस्तर पर था। घर में उस समय कोई और मौजूद नहीं था। पति अरविंद दूध लेने गया था। पुलिस जांच कर रही है कि महिला ने बच्चों की हत्या करके आत्महत्या की या फिर किसी और ने तीनों की हत्या की। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना की वजह भी साफ नहीं हो पाई है। मूलरूप से शामली निवासी अरविंद पुत्र चरण सिंह अपनी पत्नी प्रिया, बेटी नव्या (5) और 40 दिन के नवजात बेटे के साथ लोनी बेहटा हाजीपुर उत्तरांचल विहार कॉलोनी गली नंबर सात में आठ साल से रह रहे हैं। 
अरविंद का बड़ा भाई अमित पास में ही गली नंबर 15 में रहता है। अरविंद जेनरेटर से बिजली सप्लाई करने और प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। पुलिस ने बताया, रविवार शाम अरविंद घर से बाजार में दूध लेने गए थे।
उसने बताया है कि लौटा तो पहली  मंजिल में बरामदे की चौखट पर प्रिया का शव रस्सी और नव्या का शव दुपट्टे से लटका हुआ मिला। अंदर कमरे में 40 दिन का बेटा बेड पर  था। उसके गले पर रस्सी या दुपट्टा नहीं बंधा था लेकिन गहरे निशान थे। वह आॅटो में तीनों को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉक्टरों ने तीनों को मृत बताया । जीटीबी अस्पताल के स्टाफ ने लोनी बार्डर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी।
credit- अमर उजाला