Highlights

इंदौर

दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी करने वाले गिरफ्तार

  • 25 Dec 2021

इंदौर। एरोड्रम थाना पुलिस ने दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपितों पुष्पेंद्र उर्फ गोलू, आशीष और मंजरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 19 दिसंबर को अशोक नगर में रहने वाले आशीष पुत्र स्वतंत्र मोहन जैन ने शिकायत की थी कि उनके घर का ताला तोड़कर बदमाश अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपये और सोने के जेवर चोरी करके ले गए।
चोरी दोपहर में उस वक्त हुई जब वे अपनी बंगाली चौराहा स्थित मोबाइल दुकान पर थे। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू की। वारदात स्थल के सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें मोटर साइकिल पर दो बदमाश दिखाई दिए। फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की तो आरोपितों की पहचान हो गई। पुलिस ने पुष्पेंद्र उर्फ गोलू पुत्र बालूराम भूरिया निवासी डायमंड पैलेस, आशीष और मंजरा पुत्र कमलेश परिहार निवासी जयश्री नगर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से रुपये-जेवर भी जब्त कर लिए हैं। आरोपित पुष्पेंद्र चंदननगर का नामी बदमाश है उसके विरुद्ध चोरी, लूट, हत्या और नकबजनी के आठ मामले दर्ज हैं। आरोपितों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
नशे के लिए वारदात करना कबूला
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दोनों नशे के आदी हैं और इस लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातें करते थे। पकड़ाए आरोपियों से कड़ी पूछताछ की चोरी की वारदातों का पता लगाया जा रहा है।  वहीं पुलिस को यह भी पता चला कि पुष्पेंद्र चंदन नगर थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश भी है। उस पर चोरी, नकब्जनी, लूट, हत्या सहित करीब आदा दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज है। एक माह पहले ही वह तीन माह की जेल काट कर बाहर आया है।
... यहां भी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से पकड़ाए चोर
उधर, महू पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से चोरों को गिरफ्त में लिया है। दरअसल लंबे समय से अज्ञात लोगों द्वारा चार पहिया वाहनों से बैटरी चोरी होने की वारदात हो रही थी जो पुलिस के लिए खासी परेशानी का कारण बनी हुई थी। दस दिन पूर्व लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस ने इन वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।  कुछ दिन पूर्व फरियादी आमिर ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके आटो रिक्शा की बैटरी तथा पास में खड़ी वैन की बैटरी कोई बदमाश चुराकर ले गया है। थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों और चोरी गई बैटरियों की तलाश हेतु एक टीम गठित की गई। टीम ने शहर में लगाए गए सात रास्ता, हरिफाटक तथा किशनगंज नाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें एक आटो रिक्शा रात ढाई से तीन बजे के करीब सात रास्ता पर संदिग्ध खड़ा नजर आया जो किशनगंज नाके से होता हुआ इंदौर की ओर जाता हुआ दिखा। उक्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महू पुलिस ने लगातार पांच दिनों तक सैकड़ों आटो चालकों से पूछताछ की और अंतत: उक्त आटो को चंदन मेंडल पिता संतोष मेंडल निवासी राहुल गांधी नगर इंदौर तथा उमेश यादव उर्फ लकी पुत्र हीरालाल निवासी पिपलिया राऊ के साथ पकड़ा जिनके कब्जे से चोरी की दोनों बैटरियों को बरामद किया गया। आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी महू कुलदीप खत्री, उनि देवेश पाल, राकेश चौहान, नीरज यादव, हितेश परिहार, वसीम खान का विशेष सहयोग रहा।