Highlights

इंदौर

दिनदहाड़े  ले भागे सोने-चांदी के जेवरात

  • 30 Jan 2024

इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को शेयर कारोबारी के घर दिनदहाड़े चोरी की वारदात हो गई। फरियादी स्मृति पति राहुल समुद्रे निवासी महालक्ष्मी नगर ने बताया कि वह मल्टी में फस्र्ट फ्लोर पर रहती है। पति निजी कंपनी में नौकरी करते हैं।
रविवार दोपहर 12 बजे के दरमियान अपनी 12 साल की बेटी को लेकर खरीदी करने बाजार गई थी। शाम पौने छह बजे जब घर लौटी तो मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा था। घर में रखी अलमारी का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। अलमारी से पुराने इस्तेमाली सोने-चांदी के जेवर गायब मिले। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे की जांच की। चोर को पकडऩे पुलिस ने टीम गठित की है। उल्लेखनीय है कि इस इलाके में हर माह 3 से 5 चोरी की वारदातें होती है।

तीन माह के नवजात की मौत
इंदौर। लसुडिय़ा थाना क्षेत्र स्थित अनाथ आश्रम में रहने वाले तीन माह के नवजात की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह बच्चा करीब तीन माब पहले धार जिले में झाडिय़ों में मिला था। जिसे बाल कल्याण समिति धार ने यहां भेजा था। नवजात की तबीयत पहले से बिगड़ी हुई थी। जिसका पहले भी एमवाय अस्पताल में इलाज चला था। शाम को अचानक उसे उलटी होने लगी, जिसे आश्रम से अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा।

ट्रक में अचानक लगी आग
इंदौर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के कपिला चौराहे सोमवार दोपहर को एक ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर भाग गया। इसके बाद सुचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन और प्राइवेट कंपनियों के दमकल ने आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शी जीतू ठाकुर ने बताया कि सेक्टर एक थाना क्षेत्र के कपिला चौराहे के पास एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक के केबिन में लगते ही ड्राइवर ट्रक छोडक़र भाग गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की सुचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। इसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं ट्रक में आग लगने से मार्ग पर करीब एक किलोमीटर तक जाम लग गया।