नागदा जं. (निप्र)। जवाहर मार्ग स्थित व्यस्ततम मार्ग पर शाम पौने पांच बजे के करीब तीन अज्ञात लोगों ने एक युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी ।वारदात को अंजाम देनेवाले ने इतनी फुर्ती से घटना को अंजाम दिया की कोई कुछ समझ ही नही पाया की माजरा क्या है ।
घटना जवाहर मार्ग क्षेत्र स्थित सुहाग फर्नीचर की दुकानें के सामने बीच सड़क की है। मृतक का नाम महेश पिता राजू वर्मा निवासी प्रकाश टॉकीज के पीछे का रहने वाला है । घटना में घायल युवक को कुछ युवक मोटर सायकल से तत्काल निजी जन्मेजय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया ,जो जानकारी मिली के मुताबिक आरोपी ने महेश वर्मा के गले पर सबसे पहली चाकू से वार किया जिसके चले वह सड़क पर गिर गया । आरोपी उसे बेल्ट से तबतक मारते रहे जब तक वह मर नही गया । बताते है की मारने वाले किसी चाय की दुकान पर काम करते हैं । गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे जवाहर मार्ग पर हिस्ट्रीशीटर महेश पिता राजु बरगुंडा निवासी प्रकाश टॉकीज की गली की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महेश जवाहर मार्ग पर पैदल जा रहा था कि आरोपी पीछे से आए और ताबड़तोड चाकुओं से हमला करना शुरू कर दिया। महेश के गले पर एक से अधिक चाकू लगे से वह घटनास्थल पर गश खाकर गिर गया था, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पहुंच कर कार्रवाई को अंजाम दिया। युवक की हत्या किन कारणों के चलते की हुई है । इस बात का खुलासा तो अभी नही हुआ। मगर यह बात सामने आई की मृतक मुकेश वर्मा ( बरगुंडा ) आदतन बदमाश था। तथा तीन दिन पहिले ही जेल से छूटकर आया था । घटना की वास्तविकता का खुलासा आरोपियों के पकड़े जाने पर हो पाएगा । आरोपियों की तलास में पुलिस जुट गई है ।
नागदा
दिनदहाड़े युवक की हत्या
- 27 Sep 2024