Highlights

DGR विशेष

‘दैनिक’ का आगाज ..!

  • 14 May 2021

परमपिता की अहैतु कृपा से पिछले पांच वर्षों से मासिक और फिर साप्ताहिक रूप से प्रकाशित
‘डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट’ का दैनिक संस्करण आज से  प्रारम्भ किया जा 
रहा है। 
हमारे समाचार पत्र का मुख्य संदेश ‘सतर्क रहें सजग रहे अभियान’ जन गण मन तक प्रसारित और पल्लवित हो हमारा यही निरन्तर प्रयास और प्रतिबद्धता रहेगी।
हमेशा की तरह ही मेरे सभी सहयोगियों, स्वजनों और मेरे पाठकजनों का सहयोग और स्नेह प्राप्त होता रहे।
इस विषम कॉरोनकाल में हम सब स्वस्थ और सुरक्षित रहे, प्रभु से यही विनय। 
सदैव -सा 
पुष्पेंन्द्र पुष्प