Highlights

इंदौर

दिन के साथ रात में भी परेशान करने लगी गर्मी

  • 05 Apr 2022

इंदौर। इस साल गर्मी ने कड़े तेवर मार्च में ही दिखाना शुरू कर दिए थे लेकिन अब अप्रैल माह की शुरूआत में ही दिन के साथ ही रात भी तपने लगी हैं और रात में भी गर्मी परेशान कर रही है। हालांकि अभी दिन का तापमान 40 डिग्री से कुछ ही कम (39.4) पर है लेकिन जिस प्रकार गर्मी पड़ रही है उससे लोग हलकान हैं। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इस हफ्ते तापमान लगभग यही रहेगा लेकिन जिस प्रकार से गर्मी महसूस हो रही है वह ज्यादा है। इसका कारण यह है कि अब गर्म हवाएं भी चल रही है। एक हफ्ते बाद दिन का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा ही रहेगा।
दरअसल अब न कोई पश्चिम विक्षोभ है और ही बादल छाने जैसा मौसम बल्कि साफ है। इसके चलते सूर्योदय के बाद जैसे-जैसे दिन बढ़ रहा है गर्मी भी उतनी ही बढ़ रही है लेकिन दिन का तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस पर आकर स्थिर है। इसके बावजूद ज्यादा गर्मी का महसूस होने का एक खास कारण राजस्थान व गुजरात में चल रही लू है जिसका असर मप्र के इंदौर सहित कुछ जिलों में गर्म हवाओं के कारण तपन दे रहा है।
आवाजाही पर पड़ा असर
गर्मी का असर यह है कि दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक लोगों की आवाजाही पर काफी असर पड़ा है। इस दौरान सड़कों पर पहले की तुलना में कम वाहन नजर आ रहे हैं। उधर, बाजारों में ज्यादा ग्राहकी शाम को ही हो रही है। शाम को कुछ राहत मिलने के बाद तीन दिन से रात भी हलकान करने वाली है और रात को भी एसी व पंखे चलने लगे हैं। दूसरी ओर सड़क किनारे गन्ने के ज्यूस, शीतल पेय, आइसक्रीम, बर्फ के गोले आदि के ठेले बढऩे लगे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते (10 अप्रैल के बाद) अब तापमान में और बढ़ोतरी होगी और ज्यादा गर्मी पड़ेगी।