कांग्रेस पहले ही प्रचार में आगे, भाजपा अब करेगी जोरदार शुरूआत
राजनीतिक संवाददाता
इंदौर। बीजेपी ने देर से ही सही, लेकिन मंगलवार की रात को महापौर पद के लिए पुष्यमित्र भार्गव का नाम घोषित कर ही इस पद के प्रत्याशी सस्पेंस को खत्म कर ही दिया। भार्गव को प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकतार्ओं ने सड़कों पर बजाय ढोल और खूब नाचे। पटाखे भी फोड़े। बीजेपी के एक दर्जन से ज्यादा दावेदार थे। ऐसे में भार्गव के नाम पर सहमति बनने में काफी दिक्कतें भी आई। अब जब भार्गव के रूप में महापौर पद के लिए नया चेहरा सामने आया है तो माना जा रहा है कि कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शुक्ला का मुकाबला कड़ा हो गया है और चुनाव में कांटे की टक्कर होना तय है। चूंकि दोनों ही उम्मीदवार युवा हैं और अनुभवी भी हैं।
कांग्रेस द्वारा पहले ही अपना महापौर प्रत्याशी शुक्ला को घोषित कर दिए जाने के चलते कांग्रेस महापौर के चुनाव प्रचार में आगे निकल चुकी है, जबकि भार्गव का नाम महापौर पद के लिए मंगलवार की रात तय होने के बाद से पार्टी में चुनावी रणनीति बनना शुरू हो गई और अब भाजपा भी जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार की शुरूआत करेगी। हालांकि वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर बीते दस जून से ही भाजपा ने चुनावी प्रचार शुरू कर दिया था, इस पर कांग्रेस नेताओं ने तंज भी कसा था कि बिना दूल्हे की बारात, चूंकि अब दूल्हा भी तय हो गया है पार्टी जोर-शोर से प्रचार की शुरूआत करेगी।
समीकरण होते रहे उपर नीचे
विगत तीन दिनों से चल रही सियासी उठापटक के बीच आखिरकार भाजपा संगठन ने महापौर प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। नाम के चयन को लेकर कई तरह के समीकरण ऊपर नीचे होते रहे। आखिरकार शाम को फाइनल मिटिंग में संगठन ने हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी।
खरे और शर्मा को पीछे छोड़ा
माना जा रहा है मुख्य कारण इसका मुख्य कारण उनका ब्राह्मण होना बताया जा रहा है। इसलिए कि कांग्रेस के उम्मीदवार के संजय शुक्ला के सामने किसी ब्राह्मण उम्मीदवार को ही मैदान में उतारना जरूरी था। बताया गया है कि संघ और संगठन द्वारा सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय डॉं. निशांत खरे, पुष्यमित्र भार्गव एवं एबीवीपी से जुड़े सचिन शर्मा का नाम युवा चेहरे के रूप में आगे बढ़ायौ, लेकिन स्थानीय नेता इन नामों के बजाय पार्टी के नेता मधु वर्मा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की पसंद विप्र समाज से जुड़े पुष्यमित्र भार्गव के पक्ष में ही नजर आए।
शुक्ला की आज नामांकन रैली, बड़े नेता शामिल होंगे
कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, पूर्व अध्यक्ष तथा सांसद अरुण यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया संभागीय चुनाव प्रभारी विजयलक्ष्मी साधौ, विक्रांत भूरिया, विधायक रवि जोशी एवं स्थानीय नेता भी मौजूद रहेंगे।
गांधी भवन से शुरु होगी रैली
नामांकन रैली गांधी भवन से शुरू होगी । रैली शुरू होने के पहले कमलनाथ गांधी भवन पर ही कार्यकतार्ओं को संबोधित करेंगे। यह पहला नामांकन होगा, जिसमें कमलनाथ खुद पहुंच रहे हैं। आज शुक्ला ने जनसंपर्क कार्यक्रम भी नहीं रखा है। इसके अलावा कमलनाथ कल दिनभर इंदौर में रहेंगे और अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
व्यापारियों से मिलेंगे कमलनाथ
कमलनाथ शाम 6 बजे ब्रिलिएंट कन्वेंशन हॉल में व्यापारियों से मुलाकात करेंगे। शाम 7 बजे वे मीडिया से अनौपचारिक चर्चा करेंगे। 7.40 बजे पर एयरपोर्ट के लिए रवाना होकर 8 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान कर देगे।
पंचायत चुनाव की सरगर्मी हुई तेज
उधर, नाम निर्देशन पत्र वापसी के बाद पंचायत चुनाव की सरगर्मी भी तेज हो गई है और बागियों को मनाने की कवायद के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में राजनीति और रणनीतिक बिछात अब दिखाई देने लगी है। एक ओर जहां जनसम्पर्क के साथ ही अंसतुष्ठों को मनाने का दौर जारी है तो दूसरी ओर प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयो के शुभारंभ धड़ाधड़ होने लगे है।वहीं चुनाव को लेकर होने वाले प्रचार के लिए उम्मीदवारों के पास मात्र 9 दिन शेष बचे है। ग्रामीण अंचल में एक बार फिर ग्राम सरकार को लेकर राजनीतिक वातावरण गमार्नें लगा है।हालांकि मतदाता अभी खामोश है,लेकिन विभिन्न पदों के लिए उम्मीद्वारों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। शहर से सटी पंचायतों का माहौल नगर में भी नजर आने लगा है।
इंदौर
दोनों दलों के महापौर प्रत्याशी तय होते ही बढ़ी चुनावी सरगर्मी ... भार्गव और शुक्ला में होगा कड़ा मुकाबला
- 15 Jun 2022