इंदौर चुनावी समर शबाब पर है...कई लोग ख्वाब में हैं...कई लोग बडे ख्वाब में हैं... कुछ हिजाब में हैं... कुछ हिसाब में हैं...कुछ बेहिसाब में हैं... कुछ मिजाज में हैं... कुछ खुशमिजाज में है... कुछ आसान ईमान रहे हैं... कुछ चुनौती मान रहे हैं... कुछ सहज मान रहे हैं...परंतु 9 कि 9 सीटों पर आसान कुछ नहीं है...बड़े-बड़े को उतारा गया मैदान में... आसान कुछ नहीं है... कुछ बड़ी गलतफहमी में हैं...अगर चुनाव हार गए तो... बड़ी भद पिटेगी... भद पिटते देर नहीं लगेगी...लोग बातें करेंगे जो अलग...वैसे वैसे भी ऊपर से नीचे आए हैं...तो थोड़ा इंप्रेशन तो कम हुआ है... लोग दबी जुबान बोल रहे हैं कि...गली-गली जाना पड़ रहा है...खैर अभी मैं बात कर रहा हूं...इंदौर का भाजपा का अभैद किला... विधानसभा नंबर दो... यहां कभी कांग्रेस का परचम लहराता था... फिर भाजपा ने जमावट कि...तो वह अभेद किला भाजपा का हो गया है...रमेश जी ऐतिहासिक वोटो से जीते हैं...।
अभी जो समीकरण हैं... उसमें चिंटू चोकसे ने ताल ठोकी है...उत्साहित हैं... उमंग से भरे हुए हैं... वे बेबाक हैं... और नगर निगम में विपक्ष के नेता भी हैं... कार्यकर्ताओं की भी उपस्थिति ठीक है... और साफ सुथरी राजनीति के लिए... उन्होंने पहचान बनाई है... उनके साथ कुछ समय बिताने पर... यह महसूस हुआ कि...वह उत्साह में लवरेज हैं...जीत के प्रति आश्वस्त है...उनके साथ लोगों का प्रेम देखने को मिला... उसे लोग बदलाव का कयास भी लगा रहे हैं... होने को कुछ भी हो सकता है...कहावत भी है कि "कभी राजा तो कभी रंक" ... ।
चिंटू चोकसे के साथ कुछ वक्त बिताया...उनसे पूछा कि "वह पहली बार विधानसभा लड रहे हैं... और बडे के सामने हैं..." "उनके सामने जीत की कितनी संभावना... वे मानते हैं...?" उनका जोश देखने लायक था... कहने लगे "सो प्रतिशत जीत होगी"... तब मैंने पूछा "किस आधार पर"...तो कहने लगे "साथियों का साथ है...जनता का विश्वास है... और ईश्वर पर भरोसा है... कि हमारी मेहनत सफल होगी ही सही..." तब हमने कहा की..."सफल हुए तो" ? कहने लगे "हमारी पाचन शक्ति अच्छी है... जीत को पचाने का जज्बा है हमारे पास"...?
अब यह तो परिणाम के समय... देखने को मिलेगा... परंतु परंतु चिंटू चौकसे कि...यह चुनौती भी कम नहीं है.. कि उन्होंने दो नंबर के साम्राज्य को... चुनौती दी है...? शेष फिर...
एल एन उग्र...।
विविध क्षेत्र
दो नंबर साम्राज्य को... चिंटू चौकसे की है चुनौती... उन्होंने कहा कि सौ प्रतिशत जीत होगी...!
- 03 Nov 2023