इंदौर। दो नाबालिगों के साथ शुक्रवार रात लूट की वारदात हुई। एक नाबालिग को बदमाश चाकू की नोंक पर रेल पटरी के पास भी ले गया था।
साधु वासवानी नगर में रहने वाले गौरव तनवानी ने बताया कि उनका बेटा तनिष्क अभी 14 साल का है। शुक्रवार रात वह अपने पांच दोस्तों के साथ मोटर साइकिल पर घुमने गया था। इस दौरान वह 16 वर्षीय सिद्धु के साथ गाड़ी पर पिछे बैठा था। लालबाग से जब लौट रहे थे तब कर्बला ब्रिज के सामने प्रेमप्रकाश आश्रम के दो बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेकर करते हुए रोका। तनिष्क ने बताया कि दोनों बदमाशों ने व्हाइट कलर की टीशर्ट पहनी थी और डार्क कलर का मास्क था। बदमाशों ने दोनों से कहां कि तुम्हारे पास जितना भी पैसा है, दे दो। इस दौरान बदमाश ने तनिष्क के पास से मोबाइल लिया और एक बदमाश ने उसे गाड़ी पर बैठने को कहा और बोला कि जरा भी अवाज की तो चाकू घोप देंगे। वहीं दूसरा बदमाश उतरा और सिद्धू की गाड़ी पर बैठ उसे खुद की गाड़ी चलाने को कहा। वहीं तनिष्क को ले जाते हुए बदमाश ने सिद्धु से कहा कि वो जल्दी से दो सौ रुपए का इंतजाम करे और उसके पीछे बैठे साथी को दे दे वरना वो तनिष्क को नहीं छोड़ेगा। इसके बाद बदमाश तनिष्क को सैफी नगर की रेलवे पटरी पर ले गया। 20 मिनट बाद तनिष्क के साथ वाले बदमाश के पास एक कॉल आता है और वह तनिष्क को कहता है कि जगह से हिला तो जान से मार दूंगा। सिद्धू ने बताया कि उसके साथ गाड़ी पर बैठा बदमाश सोनकर धर्मशाला तक साथ चला और यहां पर गाड़ी से नीचे उतर भाग निकला। इस मामले में जूनीइंदौर पुलिस ने वसूली की धारा में केस दर्ज किया। न तो अपहरण की धारा लगाई और न ही लूट की। जब तनिष्क के पिता ने अपहरण और लूट की धारा लगाने को कहा तो थाना प्रभारी ने जवाब दिया कि आरोपी पकडऩे के बाद धारा बढ़ा देंगे।
इंदौर
दो नाबालिगों का रास्ता रोका, एक से मोबाइल लूटा
- 12 Jul 2021