नई दिल्ली। विश्व एथलेटिक्स ने भाला फेंक पुरुष एथलीटों की ताजा रैंकिंग जारी की है। वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा जारी की गई इस रैंकिंग में भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज ने 14 एथलीटों के पीछे छोड़ते हुए दूसरा मुकाम हासिल किया है। खेलों के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने से पहले नीरज की रैकिंग 16 थी। ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज ने रैंकिंग के मामले में दुनिया के कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। वह ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में भारत की तरफ से ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले एथलीट हैं।
खेल
दुनिया के नंबर-2 भालाफेंक खिलाड़ी गोल्ड मेडल विजेता नीरज

- 13 Aug 2021