Highlights

इंदौर

दो पक्ष भिड़े, मारपीट कर गाड़ी फोड़ी

  • 06 Jul 2021

इंदौर। तिलकनगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच किसी गाली को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने मारपीट कर दी और एक गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की गई। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक स्कीम नंबर-140 में रहने वाले हर्ष पिता विलास वानखेड़े ने महादेव तोतला नगर के शशांक तिवारी, इशांक और अभिषेक के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। हर्ष ने बताया कि कल शशांक मिला और कहने लगा कि उसके भाई को गालियां किस बात पर दीं। हर्ष ने कहा कि उसने किसी को गाली नहीं दी। इसके बावजूद भी शशांक ने थप्पड़ मार दिया। इस बात को लेकर जब हर्ष के माता-पिता और दीदी शशांक के घर गए तो आरोपियों ने उन्हे भी गालियां दीं और मारपीट की। दीदी लीलाबाई के सिर पर पत्थर से मारा, जिससे वे घायल हो गईं। वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से शशांक तिवारी ने हर्ष वानखेड़े के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा कि आरोपी उसके घर आए और घर के बाहर खड़े होकर गालियां देने लगे। शशांक बाहर आया तो उसकी डंडे से पिटाई शुरू कर दी और एक्टिवा भी तोड़ दी।