Highlights

उज्जैन

दो पक्षों में विवाद के बाद घर में लगाई आग,दो गाये जिंदा जली

  • 25 May 2024

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बजरंग दल ने किया चक्का जाम
उज्जैन। शहर के समीप ग्रामीण क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गुर्जर समाज के दो पक्षों की आपसी लड़ाई में एक घर में आग लगा दी गई। इस घटना में दो गायों की जिंदा जलने से मौत हो गई। इनमे से एक गाय गाभिन थी। घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकतार्आंे ने हाइवें पर जाम लगाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला घट्टिया थाना के पानबिहार चोकी अंतर्गत ग्राम पदमाखेड़ी का है। यहां रहने वाले ओमप्रकाश गुर्जर ने एक लड़की से लव मैरिज किया था जबकि उसकी सगाई 12 वर्ष पूर्व शाजापुर के पास देवीखेड़ा निवासी आत्माराम गुर्जर से हुई थी। इस मामले को लेकर आत्माराम ने पदमाखेड़ी के रहने वाले ओमप्रकाश गुर्जर घर जाकर विवाद किया और 90 लाख की मांग की। देर रात उसने ओमप्रकाश के कच्चे घर में आग लगा दी। इस आगजनी में घर में बंधी 2 गायों की जिंदा जलने से मौत हो गई।  
जब मामला बजरंग दल के संज्ञान में आया तो कार्यकतार्ओं ने उज्जैन-झालावाड़ मार्ग नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। जिससे 8 से 10 कि.मी. तक लंबा जाम लग गया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की है। बजरंग दल ने आरोपियों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग करते हुए चक्काजाम को समाप्त किया।