इंदौर। राऊ इलाके में दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गई। दरअसल कार पार्क करने को लेकर झगड़ा हुआ था। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किए है।
पुलिस ने बताया कि फिरोज शफी अहमद की रिपोर्ट पर आरोपी सोनू पिता गणेश चौकसे और लाडली चौकसे निवासी एबी रोड राऊ पर केस दर्ज किया गया। फिरोज ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके भांजे सुफियान को कार खड़ी करने की बात को लेकर गालियां दी और मारपीट की। जब बीच बचाव करने गया तो मुझे भी हाथ मुक्कों से पीटा और धमकाया कि अगली बार गाड़ी यहां खड़ी की तो जान से खत्म कर देंगे,।
इसी मामले में दूसरे पक्ष की ओर से पुलिस ने लाडली पति गणेशलाल चौकसे निवासी शंकर मंदिर के पास की रिपोर्ट पर आरोपी इमरान पिता शफी, फिरोज और सुफियान के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि आरोपी ने उनके मकान की दीवाल के पास रोड पर अपनी कार $खडी की। मना करने पर गालियां दी बेटा मनीष बीच बचाव करने आया तो ईंट से मारकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।
इंदौर
दो पक्षों में हुआ विवाद
- 08 Feb 2024