Highlights

इंदौर

दो परिवारों में विवाद, जमकर हुई मारपीट

  • 14 Mar 2024

इंदौर। बच्चे के द्वारा कार में स्क्रैच कर देने की बात पर हुए विवाद में दो परिवारों के बीच विवाद हो गया और इस दौरान जमकर मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से केस दर्ज किया है।
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक विवाद द्वारकाधीश कालोनी और पंचवटी नगर में रहने वाले दो परिवारों में हुई। फरियादी इंदु पति चेतन रघुवंशी निवासी द्वारकाधीश कालोनी की रिपोर्ट पर आरोपी दीपक बागोरा और रिया बागोरा निवासी पंचवटी नगर पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मेरी कार मेरे घर के बाहर खड़ी थी। तभी एक बच्चा आया और कार के बोनट और बंपर पर पत्थर से खुरच दिया। वह गाड़ी पर पत्थर फेंक रहा था। आवाज सुनकर में घर के बाहर आई और उसे डांट दिया। कुछ देर बाद ब"ाा अपने माता पिता को बुला लाया। आरोपी माता पिता ने बच्चे को डांटने की बात पर मुझे गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। दूसरे पक्ष से फरियादी दीपक बागोरा की रिपोर्ट पर आरोपी चेतन रघुवंशी पर केस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि चेतन रघुवंशी की कार बाहर खड़ी थी बच्चों के स्क्रैच करने पर चेतन की पत्नी आई और मेरे बेटे को चांटा जड़ दिया उनको समझाया तो चेतन मेरी दुकान पर आया और गालियां दी और मारपीट कर दी।