ग्वालियर। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रविवार दोपहर सड़क पर गड्ढों की राजनीति करते में मीडिया के हाथों क्या घिरे शाम को वह हनुमान मंदिर पहुंच गए। यहां हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ के दौरान वह झीका बजाते हुए नजर आए। प्रदेश सरकार के मंत्री का झीका बजाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। सोशल मीडिया पर ऊर्जामंत्री की इस भक्ति में डूबे वीडियो को लोग अपने-अपने तरीके से लाइक भी कर रहे हैं और कमेंट्स भी कर रहे हैं।
प्रदेश की भाजपा सरकार में एक मात्र ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ही ऐसे मंत्री हैं जो किसी न किसी तरह से मीडिया में सुर्खियां बने रहते हैं। कभी वह गंदगी से भरे नाले में उतर जाते हैं तो कभी ट्रांसफार्मर पर लगी झाडिय़ों को हटाने सीढ़ी पर चढ़ जाते हैं। लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट समझते हैं,लेकिन ऊर्जामंत्री इसे खुद का उदार चेहरा बताते हैं। हाल ही में वह बच्चों के साथ बैडमिंटन खेलते हुए भी काफी चर्चित हुए थे। रविवार रात को उनका सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह एक मंदिर में सुंदरकांड पाठ में भगवान की भक्ति में झूमते और झीका बजाते हुए नजर आ रहे हैं। जब इस वीडियो के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि यह वीडियो मोतीमहल परिसर में बैजाताल के पास बने चिंताहरण हनुमान मंदिर पर सुन्दरकाण्ड पाठ के समय का है।
सुंदरकांड में पहुंचे और हो गए भक्ति में लीन
- ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रविवार शाम चिंताहरण हनुमान मंदिर में चल रहे सुंदर कांड पाठ में शामिल हुए। एक भक्त की तरह जमीन पर बैठे और कुछ देर बाद पड़ोस में झीका बजा रहे युवक से झीका लिया और बस फिर शुरू हो गए। ऐसा नहीं है कि उन्होंने यह झीका सिर्फ वीडियो या फोटो के लिए लिया। हकीकत में उन्होंने ऐसे ही बजाया जैसे वह सालों से इस झीका को बजाते आ रहे हों।
ग्वालियर
दोपहर में सड़क पर घिरे तो शाम को बजाया ऊर्जा मंत्री ने बजाया झीका
- 13 Sep 2021