इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र के महेश यादव नगर गली नंबर 6 में एक व्यक्ति के घर के बाहर खड़े दो पहिया वाहन बाइक में पास में रहने वाले एक युवक ने आग लगा दी, जिससे पूरी गाड़ी जल गई। घटना के बाद रहवासियों में आक्रोश देखा गया। वहीं पुलिस मामले में जांच कर रही है।
पिस्टल चोर धराया
इंदौर। देपालपुर पुलिस ने पिस्टल चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। गत दिनों साध्वी ऋतंभरा दीदी मां की श्रीराम कथा के निमित्त निकाली गई कलश यात्रा में रिटायर फौजी सत्यनारायण पिता बाबूलाल चौहान निवासी द्वारिकापुरी की पिस्टल चोरी हो गई थी। थाना प्रभारी दीपक राठौर की टीम आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिसके आधार पर जिला धार स्थित गांव बाघ, ग्राम टांडा ग्राम गंधवानी से बदमाश की तलाश शुरू की गई। इसी बीच मुखबिर की सूचना मिली कि एक व्यक्ति पिस्टल बैचने के लिये गांव राजगढ जिला धार में घूम रहा है। इस पर रोशन पिता नूर मोहम्मद मुंडा नि ग्राम गंधवानी जिला धार को घेराबंदी कर पकड़ा और उसके कब्जे से चोरी गई 0.32 बोर की पिस्टल कीमती करीब एक लाख रुपये की बरामद की।
घर में घुसकर हमला
इंदौर। आपसी विवाद में आरोपियों ने एक परिवार को चाकू दिखाकर धमकाया और घर में घुसकर मारपीट कर दी। द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक फरियादी शिव भवानी पिता कालू भवानी निवासी श्री राम नगर की रिपोर्ट पर आरोपी दीपक बंजारा, आशीष बंजारा, विशाल बंजारा और सावन निवासी ऋषि पैलेस कॉलोनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फरियादी ने बताया कि आरोपी घर के बाहर खडे थे। मुझे व मेरे जीजा को देखकर गालियां देने लगे तो उन्हें गाली देने से मना किया तो चाकू दिखाकर धमकाया। फिर डंडे से हमला कर दिया। मैं घर में घुसा तो वे भी घर में घुस गए और हमारे साथ मारपीट की। मेरी बहन तारा, मां लक्ष्मी और पिता कालू ने बीच- बचाव किया तो उन्हें भी धमकाया और जाते-जाते बोले कि आज तो बच गए आइंदा यहां दिखे तो जान से खत्म कर देंगे।