Highlights

मनोरंजन

दीपिका पादुकोण ने पीवी सिंधु के साथ खेला बैडमिंटन, फैंस बोले- लगता है बायोपिक बनने वाली है

  • 22 Sep 2021

दीपिका पादुकोण का फिल्मों के साथ-साथ स्पोर्ट्स से भी एक गहरा लगाव है जो अक्सर देखने को मिलता है। दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण खुद भी एक मंझे हुए बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं और उन्होंने इंडिया के लिए कई मैच खेलें। वहीं दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण भी राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन खेल चुकी हैं। हालांकि फैशन और बॉलीवुड में दिलचस्पी रखने वाली दीपिका पादुकोण ने इसे प्रोफेशन के तौर पर नहीं चुना। लेकिन कई मौकों पर दीपिका पादुकोण को बैडमिंटन खेलते हुए देखा जा चुका है। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया पर ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु के साथ बैडमिंटन खेलते हुए कई तस्वीरें और वीडियो साझा की। इन तस्वीर और वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। दीपिका पीवी सिंधु के साथ हर मूव को बड़ी ही बारीकी से सीखती और खेलती हुईं नजर आ रही है। उनकी इन तस्वीरों को देखकर साफ जाहिर है कि दोनों बैडमिंटन खेलते हुए काफी एंजॉय कर रहे हैं।