इंदौर। क्राइम ब्रांच ने दो पैडलरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 43 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है। आरोपियों से कार और दो मोबालि फोन भी मिले हैं।
डीसीपी क्राइम राजेश त्रिपाठी ने बताया कि लगातार पैडलरों और तस्करों को पकडऩे की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया को मुखबिर से सूचना मिली कि डीआरपी लाईन रोड पर दो संदिग्ध कार से जा रहे हैं जिनके पास बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ है। इस पर तत्काल क्राइम ब्रांच की टीम को तत्काल बताए गए स्थान पर भेजा गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी साहिल खान निवासी आजाद नगर और आजाद खान निवासी मीणा वैलेस को गिर तार कर उनके कब्जे से एमडी ड्रग्स बरामद की। दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं क्राइम ब्रांच ने एक अन्य कार्रवाई करते हुए राजस्थान के दो तस्करों को भी पकड़ा। डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि सुपरकारिडोर गांधीनगर चौराहे पर एक कार तेज गति से दिलीप नगर की ओर जाते दिखी। इस पर पुलिस टीम ने कार का पीछा किया और घेराबंदी कर कार में सवार इरशाद पिता शेख मोह मद निवासी खजराना, लखन पिता किशोर बैरागी निवासी झालावाड़ और दशरथ पिता रामलाल सेन निवासी झालावाड़ को गिर तार कर कार कती तलाशी ली तो उनके पास से करीब 52 ग्राम एमडी मिली आरोपी इसकी डिलेवरी देने ही इंदौर आए थे लेकिन वह डिलेवरी दे पाते इससे पहले क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ गए। तीनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इंदौर
दो पेडलर पकड़ाए 43 एमडी बरामद
- 21 Nov 2024