8 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली; भाई बोला- हत्या हो गई, पुलिस का कहना- तलाश जारी है
जबलपुर। भाजपा नेत्री सना खान को दो प्रदेशों की पुलिस तलाश कर रही है। पर अभी तक ना ही सना खान का पता चला और ना ही अमित साहू का। भाजपा नेत्री के परिवार की उम्मीदें भी टूटती जा रही है। सना के भाई का आरोप है कि जैसे ही वह जबलपुर आई थी, उसी समय पप्पू साहू ने उसकी हत्या कर लाश को हिरण नदी में फेंककर गायब हो चुका है। सना की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस ने भी चार दिन जबलपुर में गुजारे लेकिन कही कुछ पता नही चला। थक हारकर नागपुर पुलिस 7 अगस्त को वापस लौट गई। एमपी पुलिस भी सना और अमित साहू के मोबाइल लोकेशन तक ही अभी तक सीमित है।
2 अगस्त को जबलपुर से भाजपा नेत्री के गायब होने के बाद 3 अगस्त को परिवार वालों ने नागपुर जिले के मानकापुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। एक बड़ी राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने के कारण पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और रक व्यवहार, ऌउ पगारे के साथ 4 सदस्यी पुलिस टीम जबलपुर पहुंची। नागपुर पुलिस सना के परिवार वालों को लेकर सीधे गोरा बाजार पुलिस थाने पहुंची, जहां अमित साहू और सना के विषय में जानकारी जुटाई। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस बिलहरी स्थित राजुल अपार्टमेंट पहुंची। एमपी पुलिस के साथ मिलकर आसपास के लोगों से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की पर कुछ खास जानकारी नही मिली। पुलिस को यह जरूर पता चला कि 2 अगस्त को पप्पू साहू ने सना के साथ यही पर मारपीट की थी।
राजुल अपार्टमेंट स्थित पप्पू साहू के घर पर ताला लगा हुआ था। घर पर तलाशी के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने कलेक्टर से अनुमति मांगी। कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पप्पू साहू के घर का ताला तोड़ा गया। पुलिस ने तलाशी ली, इस दौरान सना की मां उसके भाई सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। पुलिस ने अमित के घर की एक एक चीज तलाश कर ली लेकिन कहीं भी कुछ सबूत नहीं मिलें। 6 अगस्त को महाराष्ट्र पुलिस पप्पू साहू के आशीर्वाद ढाबा पहुंची जो कि कटंगी थाना के बेलखाडू में है। यहां पर भी पुलिस ने ढाबे में सघन चेकिंग की, इसके अलावा वहां पर मौजूद 10 से 12 लोगों से भी पूछताछ की। जिस जगह अमित उर्फ पप्पू साहू ने ढाबा बना रखा था उस जमीन के मालिक से पतासाजी की पर सफलता कहीं नही मिली। अमित साहू ने जिस जगह ढाबा खोल रखा था उसका वह हर माह 15 से 20 हजार रुपए किराया देता था। 6 अगस्त को ही महाराष्ट्र पुलिस ने कटंगी थाना पुलिस के साथ मिलकर हिरण नदी और आसपास के जंगलों में सना और अमित को तलाश किया।
जबलपुर
दो प्रदेशों की पुलिस तलाश रही सना को
- 11 Aug 2023