Highlights

इंदौर

दो फार्म संचालकों के खिलाफ प्रकरण

  • 14 Feb 2022

इंदौर। महू तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में बने रिसोर्ट व फार्म हाउस में कोविड 19 नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। यहां कफ्र्यू के बावजूद देर रात तक पार्टियां आयोजित की जा रही थीं। शिकायत मिलने पर एसपी व स्थानीय पुलिस ने देर रात यहां छापामार कार्रवाई की जिसमें दो फार्म हाउस संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। महू तहसील के बडग़ोंदा, किशनगंज व सिमरोल थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में फार्म हाउस, रिसोर्ट बने हैं जिसमें सबसे ज्यादा बडगोंदा थाना क्षेत्र में हैं।
शहर से दूर ग्रामीण व जंगल क्षेत्र में होने के कारण पुलिस प्रशासन की इन पर नजर नहीं पडती तथा आम नागरिक भी अंजान रहता है जिसका फायदा उठाते हुए इन फार्म हाउस व रिसोर्ट पर देर रात तक पार्टिंयां हो रही हैं, जबकि मध्यप्रदेश में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कफ्र्यू लागू कर रखा है लेकिन इन फार्म हाउस व रिसोर्ट संचालक इस आदेश का उल्लंघन करते हुए यहां देर रात तक पार्टियां आयोजित करवा रहे हैं। इसकी शिकायत मिलने पर एसपी ग्रामीण भगवत सिंह विरदे ने बडगोंदा पुलिस को लेकर देर रात इन फार्म हाउस व रिसोर्ट पर अचानक छापामार कार्रवाई की। यह कार्रवाई करीब बीस स्थानों पर की जिसमें रॉयल रिसोर्ट व लिपोर्ट फार्म हाउस पर रात साढे 12 बजे तक पार्टियां होती मिली। अचानक पुलिस के पहुंचने पर पार्टियों के रंग में भंग हो गया। पुलिस ने इनके संचालकों के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
देर रात तक इन फार्म हाउस व रिसोर्ट पर पार्टी चलती पाई गई। संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। सभी फार्म हाउस व रिसोर्ट संचालकों को रात 11 बजे बाद किसी भी प्रकार का आयोजन या पार्टी नहीं करने की हिदायत दी गई।
अजीत सिंह, थाना प्रभारी बडगोंदा।