कोरोना काल के मसीहा कहलाने वाले अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। कोविड के वक्त से सोनू सूद ने दूसरों की मदद करने का मोर्चा कुछ ऐसा संभाला कि आज भी उनके घर के सामने लोगों की भीड़ रहती है और वो हर संभव लोगों की मदद करते हैं। इस बीच सोनू सूद ने दुबई एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा किया जिससे वहां का स्टाफ और एक्टर के फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सोनू सूद ने अपनी सूजबूझ से एक शख्स की जान बचा ली।
दरअसल पूरा मामला दुबई एयरपोर्ट का है। ओटीटी प्ले की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनू सूद, दुबई के इमिग्रेशन काउंटर पर इंतजार कर रहे थे कि तभी एक शख्स वहां पर बेहोश होकर गिर पड़ा। वो शख्स पूरी तरह से बेसुध हो गया और ये देख आस पास के लोग एक दम से हैरान परेशान हो गए। हालांकि सोनू ने उस वक्त फुर्ति दिखाते हुए तुरंत उस शख्स के सिर को सहारा देते हुए कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया। जिसके कुछ मिनटों बाद उसे होश आ गया।
सोनू सूद की इस तेजी और फुर्ति से उस शख्स की जान बच गई, और वहां मौजूद लोग और मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने भी एक्टर की तारीफ की। वहीं उस व्यक्ति ने भी सोनू सूद को धन्यवाद किया। इस किस्से के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। फैन्स का कहना है कि सोनू सूद असली मसीहा हैं और रियल लाइफ हीरो हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
दुबई एयरपोर्ट पर सोनू सूद ने बचाई एक शख्स की जान
- 18 Jan 2023