इंदौर। कनाडिय़ा इलाके में वाइन शॉप के बाहर एक युवक को बाइक सवार दो बदमाशों ने चाकू मार दिया। कर्मचारियों ने एंबुलेंस को कॉल कर घायल को एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया। युवक के बयान के बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अजय उर्फ शिवा पुत्र धनसिंह राठौर निवासी निपानिया पर हमला करने के मामले में पुलिस ने दो अज्ञात बाइक सवार युवकों पर केस दर्ज किया है। पुलिस बाइक नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। अजय ने बताया कि, रात में करीब साढ़े 10 बजे मैं कनाडिय़ा बायपास स्थित वाइन शॉप पर शराब खरीदने आया था। यहां पर भीड़ हो रही थी। काउंटर के पास ही दो लडक़े खड़े थे। जो शराब ले रहे थे। उन्होंने पहले शराब लेने की बात पर कहासुनी की। इसके बाद बाहर की तरफ आकर विवाद करने लगे। कुछ देर बाद एक युवक ने चाकू निकाला और हमला कर दिया। पहला वार पेट पर, दूसरा पैर और तीसरा हाथ पर किया। इसके बाद बदमाश वहां से बाइक लेकर भागने लगे। कुछ लोगों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वो फरार हो गए।
इंदौर
दो बदमाशों ने युवक को मारा चाकू, शराब खरीदने को लेकर हुआ था विवाद
- 23 Oct 2024