Highlights

इंदौर

दुबला होने के लिए मेहंदी हसन से लेती थी ड्रग्स, लत लगने पर 5 साल से बेचने लगी मादक पदार्थ

  • 21 Dec 2021

ड्रग्स की तस्करी में पकड़ाई पूर्व एयर होस्टेज से पूछताछ में हो रहे खुलासे
इंदौर। मुुबंई से एमडी ड्रग्स लाकर इंदौर में बेचने आई पूर्व एयर होस्टेज मानसी से क्राइम ब्रांच पुलिस ने रिमांड पर लिया है। रिमांड में आरोपियान ने बताया कि वह काफी मोटी थी। मोटापे के कारण पति से विवाद होता था। बार-बार विवाद के चलते वह पूणे में डॉक्टर के पास गई। वहां से डाइटिंग करने के साथ कुछ दवाइयां दी थी। इसी बीच एयर होस्टेज होने के कारण उसकी मुलाकात मेहंदी हसन से हुई थी। हसन ड्रग्स की तस्करी करता था। उसने मानसी से कहा कि रोजाना ड्रग्स की कुछ मात्रा लेने पर मोटापा कम हो जाएगा। मैंने ड्रग्स लेना शुरू किया तो मोटापा तो कम नही हुआ, बल्कि लत लग गई।
करीब तीन साल पहले उसे विमानतल प्रबंधन ने एयर होस्टेज के पद से हटा दिया था। अधिक पैसा कमाने के लालच में वह ड्रग बेचने लगी। पांच साल से वह इंदौर, दिल्ली, गुजरात, मुंबई में कई लोगों को ड्रग्स बेच चुकी है।
इंदौर के युवकों के नाम बताए
क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में मानसी से इंदौर के तीन व मुंबई के दो युवकों के नाम बताए हैं, जो ड्रग्स का सप्लाय करते थे। महिला आरोपी ने जिन युवकों के नाम बताए हैं, उनकी तलाश में पुलिस ने छापे मारे, लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिले। आरोपियों के नाम अभी उजागर नहीं किए हैं। मुबंई में भी क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों को पकडऩे भेजी जाएगी।