मथुरा/बदायूं. होली के दिन (25 मार्च) यूपी के मथुरा में भीषण सड़क हादसा हो गया. दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई. जबकि, दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. होली के दिन इस हादसे से मृतकों के घर में मातम पसर गया. वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मथुरा पुलिस ने बताया कि ये हादसा कल दोपहर मघेरावाले हनुमान मंदिर के पास हुआ. मृतकों की पहचान जैत थाने के तोष गांव निवासी 25 वर्षीय हेमंत, 36 वर्षीय हुकम सिंह और 28 वर्षीय महेश के रूप में हुई है. ये सभी होली खेलने के लिए बाइक से निकले थे.
एसपी सिटी अरविंद कुमार ने कहा, "बाइक सवार युवक होली खेलने के लिए एक जगह जा रहे थे. हादसे में तीन की मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है."
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत
- 26 Mar 2024