फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई. घटना के बाद आसपास के लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इसी के साथ मृतकों की शिनाख्त के भी प्रयास किए जा रहे हैं. एजेंसी के अनुसार, यह घटना फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में हुई है. यहां दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर लगते ही बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बाइक की टक्कर होने के बाद चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और हादसे में घायल हुए सभी चार लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
दो बाइकों की हुई आमने-सामने टक्कर, चार की मौत, एक गंभीर
- 24 Feb 2024