Highlights

उज्जैन

दो भाइयों ने चचेरे भाई की चाकू मारकर हत्या की

  • 06 Jun 2023

परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, मृत घोषित होने पर हंगामा और तोड़फोड़
उज्जैन।  उज्जैन में रविवार रात 1 बजे दो भाइयों ने मिलकर चचेरे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इस बात से नाराज परिजन ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ कर दी। हंगामे की सुचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजन को समझाया।
सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि योगेश्वर टेकरी पर रहने वाले आकाश मालवीय (22) का पड़ोस में ही रहने वाले चचेरे भाइयों बंटी और सनी मालवीय से पुराना विवाद था। दोनों भाइयों ने घर के बाहर ठेला खड़ा करने पर विवाद किया और चाकू मार दिए। लहूलुहान हालत में आकाश को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर तत्काल आॅपरेशन थिएटर में लेकर पहुंचे, लेकिन आकाश की मौत हो गई। परिजन ने हंगामा करते हुए आॅपरेशन थिएटर में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद आकाश को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन ने वहां भी जमकर हंगामा किया।
चाकूबाजी की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस, महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। निजी अस्पताल से शव जिला अस्पताल लाया गया और पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया। मृतक के भाई भारत मालवीय ने बताया कि चाकू मारने वाले रिश्तेदार हैं, जिनसे पिछले 5 साल से विवाद चला रहा है। सीएसपी के अनुसार चाकू मारने वालों की तलाश में कुछ स्थानों पर दबिश दी गई है, लेकिन देर रात तक उनका पता नहीं चल पाया। जल्द ही दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।