Highlights

इंदौर

दो भाइयों ने युवक पर किया हमला

  • 27 Nov 2021

इंदौर। एमआईजी इलाके में एक युवक युवक पर दो भाइयों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। आरोपी पक्ष के परिवार का बेटा फरियादी के घर के सामने हंसी ठिठोली कर रहा था।
पुलिस के अनुसार फरियादी वैभव महाजन निवासी नेहरू नगर की शिकायत पर बब्बू यादव और उसके भाई अनिल यादव के खिलाफ मारपीट और चाकूबाजी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वैभव ने बताया कि बब्बू यादव का बेटा अनूप उसके घर के सामने दोस्तों के साथ खड़े होकर हंसी ठिठोली कर रहा था। वैभव ने इस बात पर आपत्ति थी ली और अनूप को वहां से जाने को कहा। अनूप ने यह बात अपने घर जाकर बताई तो अनूप के पिता बब्बू और चाचा अनिल उसके घर विवाद करने के लिए आए और गालियां देने लगे। जब विरोध किया तो आरोपियों ने हमला कर दिया।