पंचमहाल. कभी ना सुना हो, ऐसा एक मामला गुजरात के पंचमहाल जिले के जांबुधोडा तहसील के जोटवड गांव में सामने आया हे. यहां रहने वाले एक शख्स वरसंगभाई बारिया ने जांबुधोडा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि जब वो खेत में काम करते हैं तो उन्हें दो भूत उनके पास आकर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं. इतना ही नहीं बार-बार इस तरह की धमकी देकर मानसिक तौर पर परेशान कर रहे हैं.
जिले की जांबुधोडा पुलिस ने इस मामले में की गई शिकायत के आधार पर जांच भी की तो पाया कि आरोपी वरसंगभाई बारिया मानसिक तौर पर बीमार हैं.जांबुधोडा पुलिस को जब इस तरह भूत के जरिए जान से मारने वाली शिकायत मिली तो वो भी हौरान थी, हालांकि पुलिस खेत में भी गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ और जब परिवार वालों से बात की तो पता चला की वरसंगभाई जिन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई वो मानसिक तौर पर बीमार हैं.
राज्य
दो भूत देते हैं जान से मारने की धमकी
- 30 Jun 2021