Highlights

भोपाल

दो महीने में नहीं बन पाई MP कांग्रेस की टीम

  • 17 Feb 2024

सूची तैयार, लेकिन अभी  बिना टीम के ही काम कर रहे
भोपाल। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटाकर पिछले साल 16 दिसंबर को जीतू पटवारी एमपी के नए पीसीसी चीफ बनाए गए थे। पटवारी को पीसीसी प्रेसिडेंट के तौर पर दो महीने पूरे हो चुके हैं। लेकिन, वे बिना टीम के ही काम कर रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर पटवारी को दो महीने बीतने के बाद भी टीम ना बन पाने के मामले पर पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा- 'जीतू पटवारी सबसे नाम ले रहे हैं। विधायकों, जिला कांग्रेस और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करके ही हाईकमान को सूची उपलब्ध कराएंगे। जीतू पटवारी कल ही मुझे मिले थे। वे बता रहे थे कि सब कम्पलीट हो गया है। चूंकि राहुल गांधी यात्रा में व्यस्त हैं। उनको भी दिखाना है। हाईकमान सोनिया जी, खरगे साहब को बताकर ही आगे बढ़ेंगे।'
पीसीसी की टीम ना बन पाने को लेकर कांग्रेस के सीनियर लीडर और विजयपुर विधायक रामनिवास रावत से जब पूछा गया तो वे बोले- ये उनसे (पटवारी) से पूछो। रावत से पूछा कि आप भी वरिष्ठ नेता हैं तो उन्होंने जवाब दिया- भैया मैं वरिष्ठ नेता नहीं हूं। अपना टाइमपास कर रहा हूं।
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कार्यकारिणी बनाने के लिए कांग्रेस के नेताओं के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। कई कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाने का विधानसभा चुनाव लड़े नेता ही विरोध कर रहे हैं। वहीं कई दिग्गजों ने भी कुछ लोगों को प्रदेश पदाधिकारी बनाने को कहा है। ऐसे में सबकी सहमति नहीं बन पा रही है। जीतू की टीम में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह जैसे नेताओं की पसंद-नापसंद का भी ख्याल रखना चुनौती बन रहा है।