इंदौर। आॅपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली दो महिला तस्करों को, पुलिस थाना चंदन नगर ने गिरफ्त में लिया है। में एक महिला आरोपी को अवैध गांजे के साथ तथा एक अन्य महिला आरोपी को स्मैक बेचते हुए पकड़ा।
पुलिस थाना चंदन नगर की टीम को क्षेत्र में एक महिला तस्कर द्वारा अवैध गांजे की गतिविधियों में संलिप्त होने की सूचना मुखबिर के माध्यम से मिली। जिस पर टीम द्वारा आरोपिया महिला को 450 ग्राम अवैध गांजें के साथ पकड़ा गया। आरोपिया के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिससे अवैध मादक पदार्थ के स्रोत आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इसी प्रकार एक अन्य कार्यवाही में थाना चंदन नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला जो राजनगर क्षेत्र की रहने वाली है स्कीम नंबर 71 पानी की टंकी के पास स्मैक की पुड़िया लेकर बेचे खड़ी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कीम नंबर 71 पानी की टंकी के पास खड़ी संदिग्ध महिला से पूछताछ कर तलाशी ली तो महिला के पास से एक थैली मिली जिसमें 06.80 ग्राम कीमत करीबन 40 हजार रुपये का स्मैक मिलीं, जिसे पुलिस ने विधिवत जप्त कर महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत कार्यवाही करते हुए महिला को गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा दोनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा उनसे अवैध मादक पदार्थों के स्रोत आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक इंद्रमणि पटेल के मार्गदर्शन में, उनि संध्या श्रीवास्तव, उनि अंजना सिंह परमार, प्रधान आरक्षक अभिषेक , प्रधान आरक्षक मुकेश मारू, आरक्षक जोगेश लश्करी, आरक्षक कैलाश एवं सुनील सोनी की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
इंदौर
दो महिलाएं पकड़ाई, एक से गांजा तो दूसरी से स्मैक बरामद
- 11 Nov 2023