इंदौर। भंवरकुआ इलाके में रविवार को प्री वेडिंग शूट के दौरान इंदौर से अपने घर जा रही दो एक्टिवा सवार युवतियां हादसे का शिकार हो गई। उन्हें एक कार ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद दोनों को एमवाय अस्पताल ले जाया गया। दोनों की हालत गंभीर है।
पुलिस के मुताबिक घटना आईटी पार्क चौराहे की है। यहां एक्टिवा सवार हर्षिता पुत्री देवेन्द्र निवासी धामनोद ओर उसकी साथी जिज्ञासा निवासी शक्तावत खरगोन को सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। कार दोनों को कई फीट तक गाड़ी सहित घसीटते हुए ले गई। दोनों के साथ आए युवकों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। दोस्तों के मुताबिक दोनों युवती मेकअप आर्टिस्ट का काम करती है। जो इंदौर प्री-वेंडिग शूट में दुल्हन के मेकअप के लिये आई थी। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार जब्त की है।
इंदौर
दो मेकअप आर्टिस्ट युवतियां हादसे का शिकार, हालत गंभीर
- 30 Oct 2023