Highlights

इंदौर

दो मोटरसायकल चोरी

  • 18 Aug 2021

इंदौर। बेटमा और शिप्रा थाना क्षेत्र से बदमाश दो मोटरसायकल चोरी कर ले गए। बेटमा पुलिस को काली बिल्लौद में रहने वाले विशाल पिता गोवर्धन ने बताया कि उसने घर के बाहर बाइक खड़ी की थी जिसे कोई चुरा ले गया। वहीं शिप्रा पुलिस को बुढी बरलई में रहने वाले राजकुमार मकवाना ने ने घर के बाहर से बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। इसी प्रकार नंदानगर में रहने वाले लबीश चौकसे की एक्टिवा बदमाश लूट ले गए। उसने हीरानगर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि वह एक्टिवा से एमआर-10 ब्रिज के पास से जा रहा था, तभी दो युवकों ने उसकी एक्टिवा को लात मार दी जिससे वह नीचे गिर गया। दोनों युवक उसकी एक्टिवा लेकर फरार हो गए।

 

दहेज में तीन लाख की मांग, विवाहिता को पीटा
इंदौर। एक महिला से उसके पति ने दहेज में तीन लाख रुपए की मांग की। आरोप है कि उसने दहेज लाने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई। भंवरकुआं पुलिस के अनुसार श्रीराम नगर पालदा में रहने वाली श्वेता पंचोली ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति शुभम पंचोली शादी के बाद से ही उसे दहेज में तीन लाख रु. नहीं लाने पर मानसिक व शारीरिक प्रताडऩा देता है। आरोपी आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ विभ्निन धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। इसी प्रकार बाणगंगा पुलिस ने बताया कि इमली वाली गली में रहने वाली सुरेखा ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति संजय वर्मा ने बेवजह उसके साथ विवाद करते हुए गालीगलौच कर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।