Highlights

शाजापुर

दामाद ने ससुर को मिलने के लिए बुलाया, फिर कर दी हत्या

  • 12 Apr 2022

शाजापुर. शाजापुर में हुए रमेश बंजारा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. रमेश का उसके दामाद ने दोस्तों के साथ मिलकर कत्ल किया था. उसने ससुर को इसलिए मारा क्योंकि वह उसकी पत्नी को ससुराल नहीं भेज रहा था और रुपये भी मांग रहा था. हत्या के बाद आरोपी भाग गए. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामला सुनेरा थाना इलाके का है.
जानकारी के मुताबिक, सुनेरा थाना पुलिस को 9 अप्रैल को सूचना मिली कि जंगल जाने वाले रास्ते पर लाश पड़ी है. पुलिस मौके पर पुहंची और जांच की तो पता चला कि लाश 55 साल के रमेश पिता सोभाराम बंजारा की है. मृतक शाजापुर के हरजीनगर भवन (कालीसिंध) गांव का रहने वाला था. रमेश की हत्या 8 अप्रैल की रात एबी रोड के पिलीया खाल जंगल जाने वाले रास्ते पर की गई थी. पत्थर से उसका सिर फोड़ दिया गया था.
दामाद-ससुर के बीच था विवाद
सुनेरा पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम कराया. इस बीच, जांच में पता चला कि उसका और उसके दामाद राहुल बंजारा का आपस में विवाद चल रहा है. रमेश ने कई दिनों से बेटी को ससुराल नहीं भेजा. इसी पॉइंट पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई की और राहुल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. कड़ी पूछताछ में राहुल टूट गया और सारा राज बता दिया.
पत्नी वापस भजने के लिए ससुर मांग रहा था रुपये
पुलिस के मुताबिक, आरोपी दामाद राहुल की शादी 3 साल पहले हुई थी. कुछ दिनों बाद कि किसी विवाद की वजह से ससुर रमेश उसके घर गया और बेटी को मायके ले आया. रमेश दामाद राहुल से रुपये भी मांगने लगा. ससुर ने राहुल से कहा कि पहले रुपये दो फिर पत्नी को भेजूंगा. इस बात पर राहुल भड़क गया. उसने छोटे भाई नितेश और दोस्त अंतर सिंह को पूरी बात बताई. तीनों ने मिलकर रमेश को रास्ते से हटाने का सोचा.
मारने से पहले पिलाई शराब
प्लानिंग के मुताबिक, तीनों ने ससुर रमेश को बातचीत के लिए सारंगपुर बुलाया. सभी ने मृतक को समझाया, लेकिन वह समझने और मानने को तैयार ही नहीं हुआ. इसके बाद आरोपियों ने मृतक को जमकर शराब पिलाई और जंगल की तरफ ले गए. वहां नितेश और अंतर ने मिलकर रमेश पर पत्थर से हमला कर दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सुनेरा पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और बातचीत के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल मोटर साइकिलें, मोबाईल, कपड़े जब्त कर लिए.