Highlights

इंदौर

दो माह में बदल जाएगा सालों पुराना बगीचा

  • 14 Jan 2022

इंदौर। विधानसभा पांच के वार्ड 49 से जुड़े गोयल नगर मेंनरोड़ के बगीचे को लंबे समय के बाद संवारने के लिए अब निगम लाखों रुपए खर्चकर विकास के काम करवा रहा है। जिसके तहत यहां बच्चों के मनोरंजन से लेकर युवा और बड़ों - बुजुर्गों तक का ख्याल रखा जा रहा है ताकि शिव मंदिर वाले बगीचे में लोग दर्शन के साथ बगीचे में आराम से घुमने और बैठने का आनंद भी लें सकें। इसके लिए यहां निगम द्वारा एक साथ कई काम करवाए जा रहें है। जिसके तहत बच्चों के मनोरंजन के लिए नए झूले और फिसलपट्टी सहित अन्य आधुनिक उपकरण लगाए जा रहें है। वहीं यहां सुबह - शाम घूमने आने वाले लोगों की बैठक व्यवस्था के लिए आकर्षक रंगीन बेंचें भी लगाई जा रही है। इसके अलावा और भी कई विकास कार्य होने है जो क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधियों की मांग पर निगम द्वारा करवाए जा रहें है। यही नहीं यहां घूमने आने वाले आसपास के रहवासी व आम लोगों के सुबह - शाम योग और व्यायाम करने वालों के लिए नए और आधुनिक जिम के उपकरण भी लगाए जाएंगे। साथ ही जीमि के लिए कई नई तरह के डिजाईन वाले एक से बढ़कर एक नवीन उपकरण भी लगाने की तैयारी है ताकि कोरोना कॉल में घूमने के साथ लोग शरीर को स्वस्थ रखने के लिए यहां व्यायाम और कसरत कर अपने आपको और परिवार को तंदुरस्त रख सकें। इसके साथ यहां सालों पुराने गार्डन को संवारने को लेकर और भी कई विकास कार्य किए जा रहें है। अफसरों का कहना है विधायक महेंद्र हार्डिया और क्षेत्रीय पूर्व पार्षद आशा होलाश सोनी की अनुशंसा पर यहां बगीचे में सौन्दर्यकरण के साथ संवारने के लिए भी कई काम एक साथ करवाए जा रहें है।