Highlights

इंदौर

दो युवकों ने एक-दूसरे पर किया जानलेवा हमला, गालियां देने को लेकर हुआ था विवाद, दोनों पर केस

  • 09 Oct 2023

इंदौर। रावजी बाजार इलाके में दो युवकों के बीच गालियां देने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे पर मांस काटने के छुरे से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दोनों घायल हो गए। पुलिस ने मामले में दोनों पर हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार घटना चंपाबाग में मदिना मस्जिद के सामने हुई। शाहरुख पिता मुनीर खान निवासी चम्पाबाग की शिकायत पर अफज़ल पिता अब्दुल अजीज मुल्तानी निवासी मुल्तानी लाईन चम्पा बाग पर केस दर्ज किया है। शाहरूख ने पुलिस को बताया कि मैं मस्जिद के सामने गया जहां देखा आयान को अफजल गाली दे रहा था मैंने अफजल को गालियां देने से मना किया तो उसने अपने हाथ में लिये गौस काटने का छूरे से मुझे जान से मारने की नियत से मेरे सिर में मारा मैं झुक गया जिससे मेरे माथे में बांये तरफ चोट लगकर खून निकलने लगा मैंने उससे छूरा छिनने का प्रयास किया तो उस छूरे से मेरे बांये हाथ की चार उंगलियों में चोटे आयी व कलाई के ऊपर भी चोट आई है।
इसी मामले में अफजल की रिपोर्ट पर शाहरूख पर केस दर्ज किया गया। अफजल ने पुलिस को बताया कि आरोपी शाहरुख पुराने झगङे की बात को लेकर मुझे गालियां दे रहा था एवं लात मुक्को से मारपीट करने लगा मैने उसे मारपीट करने से मना किया तो उसने अपने हाथ में लिये गौस काटने का छूरे से मुझे जान से मारने की नियत से मेरे सिर,कपाल एवं बांये हाथ की रिंग फिंगर में मारा जिससे चोट आकर खून निकलने लगा मैं चिल्लाया तो आसपङोस के रहने वाले ऐजाज पिता अब्दुल अजीज एवं मोहल्ले वालो ने बीच बचाव कर मुझे छुड़ाया व घटना देखी है ।