5 दिन पहले दोस्ती हुई, सहेली को लेकर मिलने घर पहुंची; नकली पुलिस से करा दी रेड
भोपाल। भोपाल में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) का एक अफसर एस सेंथिल कुमार हनीट्रैप में फंस गए। 5 दिन पहले दोस्त बनी एक युवती ने अपनी फ्रेंड के लिए उनसे जॉब की रिक्वेस्ट की। फिर दोनों युवतियां देर रात उनके सरकारी क्वार्टर पर पहुंचीं। पीछे से नकली पुलिस बुला ली। दो युवक खुद को पुलिसवाले बताकर पहुंचे, तभी जिस युवती को जॉब चाहिए थी, उसने खुद को नाबालिग बताकर रेप का आरोप लगा दिया।
आरोपियों ने अफसर के साथ मारपीट की। पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कराने का डर दिखाकर 20 लाख रुपए की डिमांड की। फिर 1 लाख 54 हजार 500 रुपए ले लिए। अधिकारी ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी जनवरी से तमिलनाडु में पैतृक गांव में है। एक दोस्त के जरिए उनकी युवती से पहचान हुई थी। भेल अधिकारी मंगलवार रात केस दर्ज कराने पहुंचे थे। गोविंदपुरा थाना पुलिस ने दोनों युवतियों समेत चार लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सीसीटीवी फुटेज के लिए पुलिस बैंक को लेटर लिखेगी।
भोपाल
दो युवतियों ने भेल अधिकारी को हनीट्रैप में फंसाया
- 27 Apr 2023