इंदौर। भंवरकुआ में छेडछाड़ के दो मामले हुए सामने आए है। पहला मामला स्कूल वैन ड्राइवर द्वारा छात्रा के साथ छेडछाड़ का है। पीडि़ता ने पिता को आपबीती सुनाई, जिसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई हैं। वही दूसरा मामला ई रिक्शा चालक द्वारा कपडे की दुकान पर सेल्सगर्ल का काम करने वाली युवती के साथ छेड़छाड़ का है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 16 साल की छात्रा की शिकायत पर स्कूल वैन के ड्राइवर रवि भमोरिया पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। शिकायत में छात्रा ने बताया कि वह 10 वी क्लास की स्टूडेंट है, स्कूल पैदल आती-जाती है। उसी स्कूल में रवि दूसरे बच्चो को वैन में लाने-ले जाने का काम करता है। स्कूल से आने-जाने के दौरान वह कई बार बात करने का प्रयास करता लेकिन वो सामान्य बात कर वहां से चली जाती। 26 अक्टूबर को पैदल स्कूल जा रही थी। शनि मंदिर के पास पालदा में रवि आया और उसने रास्ता रोककर बात करने का दबाव बनाया, इसके बाद धमकाने लगा। घर आकर किसी को यह बात नही बताई, रविवार को पिता घर पर थे, उन्हें रवि के बारे में जानकारी दी। इधर दूसरी घटना भंवरकुआ में सेल्सगर्ल के साथ हुई । ई रिक्शा चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 25 साल की युवती ने बताया कि वह एक साडी के शोरूम में काम करती है। अपनी सहेली के साथ यहां आने-जाने के लिये अमित कोचले निवासी भावना नगर को रखा था। रविवार को वह शोरूम जाने के लिये निकले थे, रास्ते में अमित ने ई रिक्शा रोका और कहा कि वह उसे पसंद करता है। आईटी पार्क चौराहे के यहां उसने हाथ पकडक़र बात करने की कोशिश की। इस दौरान डर के चलते ऑटो से उतर गई और गिरने से पैर में चोट आई। बाद में थाने आकर अमित की शिकायत की है।
इंदौर
दो युवतियों से छेड़छाड़
- 29 Oct 2024