नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के पंचशील पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के तीन दिन बाद मंगलवार को 30 साल के फ्रीलांस फोटोग्राफर की मौत हो गई। मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को दी। मृतक पीयूष पाल के दोस्तों ने आरोप लगाया है कि उसके लैपटॉप, कैमरा और अन्य कीमती सामान चोरी हो गए हैं, क्योंकि दुर्घटना के बाद वह सड़क पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। हालांकि पुलिस ने आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना शनिवार रात करीब 10 बजे हुई जब कालकाजी निवासी पाल, जो कि गुरुग्राम में फ्रीलांस फोटोग्राफर के रूप में काम करते थे, की मोटरसाइकिल एक अन्य दोपहिया वाहन से टकरा गई, जिसे बदरपुर निवासी 26 साल का बंटी कुमार चला रहा था। बंटी गुरुग्राम में प्राइवेट ड्राइवर के तौर पर काम करता है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि हौज खास पुलिस को रात 10.11 बजे दुर्घटना के बारे में फोन आया।
चौधरी ने कहा, 'एक टीम वहां पहुंची, जहां दोनों लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में स्थानांतरित किया जाना पाया गया। मौके पर कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला। एक घायल को पीएसआरआई अस्पताल और दूसरे को एम्स ट्रॉमा सेंटर में स्थानांतरित किया गया।' डीसीपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया, जिसमें पाल द्वारा चलाई जा रही बाइक कुमार के वाहन से टकराती हुई दिखाई दे रही है
साभार लाइव हिन्दुस्तान
दिल्ली
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सड़क पर गिरा था युवक, वीडियो-सेल्फी लेते रहे लोग; लैपटॉप-कैमरा किया चोरी
- 02 Nov 2023