उज्जैन> हनुमान चौकी एलमखेड़ी रोड़ थाना घट्टिया में अज्ञात वाहन ने बाइक पर बैठी महिला को टक्कर मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। खास बात यह कि महिला की गोद में दो माह की बेटी थी जिसे दुर्घटना में खरोंच तक नहीं आई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पवित्राबाई पति दीपक आयु 24 वर्ष निवासी रलायती अपने पति और बेटी परी 3 वर्ष व प्राची 2 माह के साथ एलमखेड़ी में रिश्तेदार के यहां आयोजित मान के कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। उसके पति दीपक ने बताया कि शाम 6 से 7 बजे के बीच कार्यक्रम के बाद बाइक पर पवित्रा और दोनों बेटियों को लेकर रलायती के लिए निकले तभी हनुमान चोपाटी एलमखेड़ी के बीच सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में पीछे बैठी पवित्राबाई चलती बाइक से जमीन पर गिरी और सिर में गंभीर चोंट आने के कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पवित्रा की गोद में दो माह की बेटी प्राची भी थी लेकिन उसे व दीपक और परी को चोंट तक नहीं आई।
उज्जैन
दुर्घटना में महिला की मौत, 2 माह की बेटी को खरोच तक नहीं आई
- 20 May 2024