Highlights

इंदौर

देर रात तक शराब परोसने वाले ढाबों पर कार्रवाई, 51 प्रकरण बने

  • 15 Jan 2024

इंदौर। शहर में देर रात तक शराब परोसने वाले बार और ढाबों पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। शनिवार देर रात में आबाकरी विभाग ने बार और ढाबों पर दबिश दी। बायपास, देवास नाका, एमआर-11, पलासिया क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 51 प्रकरण बनाए गए।
आबकारी विभाग के विभिन्न वृत्तों ने शराब पीने और पिलाने वालों पर कार्रवाई की। शनिवार देर रात आबकारी विभाग ने पंजाबी नेशन ढाबा, वीरजी द स्वेग ढाबा, मल्हार ढाबा, कलावत पंजाबी ढाबा, राजनंदनी ढाबा, मां शक्ति ढाबा, कमल कपूर ढाबा, न्यू पंजाबी ढाबा, जायसवाल ढाबा, सिटी जोन ढाबा, दादाजी का ढाबा, वीरा द महफिल, द हंगरी ढाबा, द पंजाब ढाबा, तंदूरी ढाबा आदि की जांच की। इस दौरान 51 प्रकरण दर्ज किए और करीब 85 लीटर देशी और विदेशी शराब जब्त की।