निगम आयुक्त के निर्देश पर सक्रिय हुआ निगम का अमला
इंदौर। शहर की निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने मंगलवार को शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए रोड किनारे और फुटपाथ पर सोने वाले निराश्रित और बेसहारा व्यक्तियों को निगम व एनजीओ के माध्यम से रेन बसेरा में भेजने के निर्देश दिए थे।
आयुक्त के निर्देश पर मंगलवार देर रात को निगम और एनजीओ की टीम ने रीगल चौराहा, राजवाड़ा, शास्त्री ब्रिज, एमजी रोड, आरएनटी रोड, एमवाय हॉस्पिटल के बाहर व रोड किनारे सोने वाले निराश्रित और बेसहारा व्यक्तियों को समझाइश देकर रेन बसेरो में पहुंचाया। इस कार्यवाही के दौरान संस्था प्रवेश की अध्यक्ष रूपाली जैन, टीम सदस्य मंजू, ज्योति, सुनील, रोहित, अनिल, राजवीर, शिवा, सुरेंद्र और अन्य उपस्थित थे। आयुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों अपने-अपने जोन क्षेत्र में स्थित आश्रय स्थल व रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
व्यवस्था करने के निर्देश
इन स्थानों पर सफाई व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ रैन बसेरा में आने वालो के लिए ठंड से बचने के लिए पर्याप्त रजाई, कंबल हो तथा इलेक्ट्रिक हिटर की व्यवस्था भी करने को कहा गया था। यही वजह है कि नगर निगम की टीम को एनजीओ के द्वारा और सतत रात में फुटपाथ व सड़क किनारे सोने वालों को रैन बसेरों में पहुंचाने की कार्रवाई की जाएगी। पिछले कुछ दिनों रात के समय तेज ठंड के कारण जहां आम लोग घरों से बाहर निकल नहीं रहे हैं। वहीं रात के समय फुटपाथ पर सोने वालों को काफी परेशानी होती है। ऐसे में निगम द्वारा इन लोगों की सुरक्षा के लिए इन्हें रैन बसेरों व आश्रय गृहों में पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही है।
इंदौर
देर रात सड़क किनारे सोने वालों को भेजा रैन बसेरे
- 20 Jan 2022