Highlights

देश / विदेश

दुर्लभ बीमारी के कारण 144 वर्षीय जैसे शरीर वाली 18 साल की लड़की की मौत

  • 22 Jul 2021

हचिनसन-गिलफोर्ड प्रोजेरिया सिंड्रोम से पीड़ित अशांटी स्मिथ नामक यूके की एक लड़की का 17 जुलाई को 18 साल की उम्र में निधन हो गया। समय से पहले बूढ़ा होने की इस दुर्लभ बीमारी के कारण अशांटी का शरीर 144-वर्षीय जैसा हो गया था। उनकी मां ने कहा, "अपनी बीमारी के कारण वह हर दिन संघर्ष करती थी...वह जिंदादिल लड़की थी।"